Posts

वियोग श्रृंगार रस

छवि अपने पिया की देख के मैं लज्जा सी गई शर्मा सी गई ये किसने उनका नाम लिया अधरों पर हंसी बस आ सी गई हांथो से मुख ढक कर अपना सबसे मैं तनिक कतरा सी गई मेरे अधरों पर अधर धरे                                        फूलों  का जैसे अलि पान करे सांसें मेरी फिर ठहर गई उनकी बाहों में छा सी गई अर्धांगिनी बन अपने प्रिय की मन हुआ प्रफुल्ल इतरा सी गई -पीयूष बाजपेयी 'नमो'